मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह कार्यक्रम तय न होने के बावजूद वरिष्ठ नेता शांता कुमार से मिलने पहुंचे। लेकिन शांता कुमार के निवास एवं होटल यामिनी की लिफ्ट में सीएम जयराम फंस गए। इस दौरान शांता कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है ओवर वेट होने की वजह से लिफ़ट का दरवाजा ही नहीं खुल पाया। करीब पांच मिनट तक दोनों वरिष्ठ नेता व अन्य फंसे रहे। सुरक्षा जवानों ने दरवाजे को खींचकर लिफ़ट खोली, तब जाकर दोनों नेता बाहर आ पाए।इससे पूर्व सीएम ने शांता कुमार से आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मंत्रणा का दौर शुरू हुआ। कमरे में पहले मौजूद स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी बाहर निकल आए। सीएम के साथ नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी पालमपुर पहुंचे थे।