चंडीगढ़। हरियाणा बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों ने छबील का आयोजन किया। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने छबील का शुभारंभ किया। कर्मचारियों ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया। कर्मचारियों के साथ रंजीता मेहता ने राहगीरों को मीठा पानी और छोले एवं हलवा वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण परिषद ओपी मेहरा, पीओ शिवानी जिंदल, विपिन अग्रवाल, रामकरण, सोमनाथ लक्ष्मण, गुरमीत कौर, गुरमीत सिंह, संजीत सिंह, रॉबी, लैकी, अमित, मोती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
