(अक्की रतन)- इन दिनों परीक्षाओं को लेकर बच्चों में पढ़ाई के प्रति प्रेशर देखा जा सकता है यदि हम बात करें प्राइवेट स्कूलों की तो प्राइवेट स्कूलों के बच्चों में कंपटीशन की वजह से पढ़ाई को लेकर काफी तनाव रहता है लेकिन यदि बात करें हम हिमाचल के सरकारी स्कूलों की तो हिमाचल के सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कम नहीं
जी हां हम बात कर रहे हैं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई के छात्रों की यहां के बच्चे खेल गतिविधियों में अव्वल होने के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति भी उनकी रूचि देखी जा सकती है,स्कूल के ही कुछ छात्राओं का कहना है स्कूल स्टाफ का भी धन्यवाद करते हैं कि उन्हें समय-समय पर मुश्किल सवालों के जवाब आसान तरीके से देते हैं तो वहीं उन्हें एग्जाम के लिए भी अच्छा माहौल स्कूल में मिल रहा है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई के प्रिंसिपल महोदय का भी कहना है कि मां-बाप को भी चाहिए कि बच्चों को ज्यादा नंबर लाने के लिए ना कहकर बल्कि अच्छी पढ़ाई और पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण तैयार करें ताकि बच्चे इस माहौल में ढल सकें तो वही स्कूल के एक और अध्यापक संजीव कुमार का कहना है कि वह भी बच्चों को अच्छे से पढ़ाते हैं पढ़ाई के प्रति बच्चों का रुझान देखने वाला होता है जहां प्राइवेट स्कूल के बच्चे आने वाले कंपटीशन के लिए तैयार होते हैं तो वही सरकारी स्कूल के बच्चे भी आने वाले कंपटीशन के लिए तैयार हो रहे हैं क्योंकि 12वीं की पढ़ाई के बाद कंपटीशन ज्यादा है जिसके लिए बच्चों को स्कूल में ही तैयार किया जाता है ताकि बच्चे भविष्य में पढ़ाई के प्रति और परीक्षाओं के प्रति परेशान ना हो कर बल्कि परीक्षा महोत्सव का आनंद उठाएं .
