Breaking News
Manipur Violence

Manipur Violence : कुकी-मैतेई माता-पिता की संतान को माँ-चाची समेत किया आग के हवाले, मामला सीबीआई के हवाले|  

मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा आए दिन भयावक रूप ले रही हैं. वही, अब इस बार कुकी-मैतेई माता-पिता की संतान एक 7 वर्षीय लड़के को उसकी मां और चाची के साथ जिंदा के हवाले किए जाने के मामले की जांच भी मणिपुर पुलिस द्वारा सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई है। इसी के साथ हिंसाग्रस्त मणिपुर में 20 मामलों की जांच अब सीबीआई के पास है। (Manipur Violence)

जाने आखिर क्या है पूरा मामला?

एक राहत शिविर में परिजनों के साथ रह रहे टोंसिंग हैंगसिंग के सिर में गोली लगने के बाद उसकी मां मीना हैंगसिंग और चाची लाडिया लौरेम्बम उसे एंबुलेंस से मणिपुर की राजधानी इंफाल के अस्पताल में ले जा रही थीं। पश्चिमी इंफाल जिले के इरोइसेम्बा में करीब दो हजार लोगों की भीड़ ने चार जून को पुलिस की सुरक्षा में जा रही इस एंबुलेंस पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया था. लेकिन एम्बुलेंस ड्राइवर और नर्स को भीड़ ने जाने दिया, जबकि हवा में गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों को भी मजबूरन पीछे हटना पड़ा था और भीड़ ने उन लोगों को आग के हवाले कर दिया|

जाने अधिकारियों ने क्या कुछ कहा?

अधिकारियों ने कहा कि भीड़ ने लड़के की मां और उसकी चाची द्वारा उन्हें जाने देने की बार-बार की गई गुहार पर भी कोई तरस नहीं खाया और तीनों को एंबुलेंस में ही बंद कर ज़िंदाआग के हवाले कर दिया। लड़के की मां मैतेई समुदाय से थी, जबकि उसके पिता कुकी समुदाय से। (Manipur Violence)

गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

सीबीआई के अधिकारियों को दो FIR सौंपी गई हैं। एक लाम्फेल स्टेशन में पुलिस द्वारा दर्ज की गई, जबकि दूसरी लड़के के पिता जोशुआ हैंगसिंग द्वारा कांगपोकपी थाने में दर्ज कराई गई। लाम्फेल थाने में मामला हत्या से संबंधित धाराओं के तहत जबकि कांगपोकपी में मामला गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत दर्ज है।अधिकारियों ने बताया, टोंसिंग परिजनों के साथ एक राहत शिविर में रह रहा था। उस शिविर पर बहुसंख्यक समुदाय के हथियारबंद लोगों ने हमला किया था। इसी हमले के दौरान ही टोंसिंग को गोली लगी थी। CBI को सौंपे गए 20 मामलों में से एक उस मैतेई महिला का भी है, जिसने दावा किया था कि तीन मई को अज्ञात आदिवासी कुकी नेताओं द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।  महिला का कहना था कि चूड़चंदपुर जिले के खुमुजाम्बा के पास ये वारदात हुई थी। इस संबंध में बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि यह एक जटिल मामला है, क्योंकि जिस गांव में उसने वारदात का दावा किया था, हालांकि, वहां के स्थानीय अफसरों ने आरोपों से इनकार किया है। इन अफसरों ने बयान में कहा कि महिला परिवार के साथ चूड़चंदपुर के नगाथल गांव में रहती थी, लेकिन पांच साल पहले भारी कर्ज होने के बाद उसने सपरिवार गांव छोड़ दिया था और तब से लौटी ही नहीं थी।

अबतक कितने लोगों की हुई मौत?

आपको बता दें कि मणिपुर में तीन मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अबतक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इंफाल घाटी में रहने वाले मैतेयी समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है जबकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी-नगा आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है। (Manipur Violence)

उखरुल में तैनात होंगे बीएसएफ के जवान

बीएसएफ की एक टीम को मणिपुर के उखरुल जिले के कुकी थोवई गांव में तैनात किए जाने की संभावना है, जहां शुक्रवार को हथियारबंद लोगों ने तीन युवकों की हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया, सुरक्षा बल आसपास की पहाडि़यों के जंगलों में तलाशी ले रहे हैं, जहां हथियारबंद लोगों के छिपे होने की आशंका है। यह पहली बार था कि जब तांगखुल नगाओं के प्रभुत्व वाले उखरुल जिले में कोई हमला हुआ। तीनों युवकों के शरीर पर तेज धार हथियार से वार किए जाने के निशान थे और उनके अंग भी कटे हुए थे। सूत्रों के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद के लिए राज्य के नौ जिलों में बीएसएफ की लगभग 60 कंपनियों को तैनात किए जाने की संभावना है। हालांकि, मणिपुर में दिन-प्रतिदिन हिंसा बढ़ती जा रही हैं और इस हिंसा के दौरान काफी लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं. इस दौरान लोगों ने महिलाओ के साथ घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया था. सरकार को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कोई न कोई एक्शन ज़रूर लेना चाहिए|

About ANV News

Check Also

Manipur Violence

Manipur Violence : भीड़ की हैवानियत का शिकार हुई महिला की याचिका पर SC ने मांगा मणिपुर सरकार से जवाब|

मणिपुर में 3 मई, 2023 को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share