Friday , April 19 2024
Breaking News

गुरूग्राम में हाई प्रोफाइल सोसाइटी में बच्चे अन ‘सिक्योर’

(सूरज दूहन)- करोड़ों रुपये खर्च करके भी लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है। अट्टालिकाओं में रहकर अपने सपनों की दुनिया को जी रहे लोगों का जीवन अब शासन प्रशासन किस तरह से खतरे में डाल है, यह परत-दर-परत सामने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं गुरूग्राम की फेमस सोसाइटी सेंट्रल पार्क की….जहां पर अभिभावक बेहद परेशान है, क्योंकि यहां पर रहना अब उनके लिए और उनके बच्चों के बिल्कुल भी सेफ नहीं है,

ये देखिए ये हरे परदे से रूके इस रोड को जो कि अब गुरूग्राम शासन प्रशासन ने खोलने की बात कही है, जिससे की यहां रहने वालें लोगों की चिंता बढ गई हैं, क्यों अगर ये रोड खुल जाता है तो उनके छोटे छोटे बच्चों का जीवन खतरे में आ सकता है, और उनके बच्चे के साथ कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।

इनकी बातें सुनकर साफ तौर पर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर इनके बच्चों की जान किस तरह शासन-प्रशासन खतरे में डाल रहा है,

ये बच्चें फिलहाल तो बेधड़क होकर यहां खेल रहे हैं, लेकिन साहब क्या आपकों ये बच्चे यहां खेलते हुए अच्छे नहीं लग रहे जो आप इन बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हो.

About admin

Check Also

पहले चरण में 21 राज्य की 102 सीटों पर दांव

घड़ी आ ही गई जब लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू , शुक्रवार को इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *