हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में बसा देश का आखरी गांव छितकुल अब 3 जी इंटरनेट सुविधा से जुड़ गया है जिससे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। देश के अंतिम गांव छितकुल में ऑनलाइन शिक्षा अब बच्चों को अपने ही गांव में प्राप्त होगी इससे पूर्व बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए गांव से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था । भारत संचार निगम लिमिटेड ने कारु युवक मण्डल व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से छितकुल गांव को 3जी सेवा से लैस करने में सफल हो गया है । वही 3 जी सेवा से जुड़ने पर गांव के स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। छितकुल गाँव को 3 जी सेवा से जोड़ने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने लगातार पांच दिन बी एस एन एल के साथ कार्य करके छितकुल गांव को 3 जी सेवा से जोड़ दिया है। जिला प्रशासन , पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने 3 जी सेवा के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के समुख कई बार इंटरनेट असुविधा का मामला उठाया था जिसके चलते आज छितकुल गांव 3 जी सेवा से पूरी तरह लैस हो चुका है। वंही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने भारत सरकार व बीएसएनएल के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।