चीनी विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी सहित चार जगहों पर सैनिकों की वापसी का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि रूस में अपनी बैठक के दौरान भारत और चीन ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है.
चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स सदस्य देशों में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च-स्तरीय अधिकारियों की बैठक से इतर बातचीत की थी. इस दौरान दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दों पर हाल के विचार-विमर्श में हुई प्रगति पर चर्चा की.
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि क्या दोनों देश पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से अधिक समय से द्विपक्षीय संबंधों पर जमी बर्फ को हटाने के करीब हैं इस पर माओ ने कहा कि दोनों सेनाओं ने चार क्षेत्रों से वापसी की है और सीमा पर हालात स्थिर बने हुए हैं.