(राकेश)- एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के साथ पूरा तालमेल करके चिरायु योजना में शामिल लोगों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। खंड वाईज कार्यों की रिपोर्ट तैयार करें, ताकि समीक्षा अच्छी प्रकार से की जा सके। यदि कहीं कर्मचारियों की कमी है तो वह स्वास्थ्य विभाग को डिटेल भेजें ताकि सक्षम योजना के तहत सक्षम युवा को लगाया जा सके। संबंधित विभाग चिरायू योजना के संदर्भ में प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति कार्ड बनवाकर चिरायु योजना का लाभ उठा सके।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके चिरायु योजना की संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में चिरायु योजना जरूरतमंदों के लिए सहयोगी बन रही है। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना के अंतर्गत कैथल जिला में 5 लाख 83 हजार 147 कार्ड बनाए जाने हैं, जिसमें से अभी तक 4 लाख 6 हजार 476 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें 5 लाख रूपए तक की राशि का निशुल्क इलाज मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदत्त की जा रही है। साथ ही चिरायु योजना के तहत 1 लाख 76 हजार 671 पात्र लोगों में से शेष बचे पात्र लोगों को भी विशेष जागरूकता मुहिम के तहत जल्द कवर किया जाएगा।