Breaking News

हरियाणा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा चौकी इंचार्ज

खेड़ी लक्खा सिंह चौकी इंचार्ज कंवल सिंह को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।शिकायत कर्ता जोगिंदर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया की वो 

 किराये पर जेसीबी चलाता हैं। सितंबर 2021 में उन्होंने अंटावा निवासी नरेश से स्वीफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। जिसके पांच हजार रुपये एडवांस नरेश को दे दिए थे। और बाद में दो लाख रुपये देकर एफिडेविट बनवा लिया था। बाकी 60 हजार रुपये एनओसी बनवाकर दिए जाने के बाद देने का वादा हुआ था। इसके बावजूद भी उसे एनओसी नहीं दी गई। जिस पर जोगिंद्र ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी। वहां से शिकायत सदर यमुनानगर थाना में पहुंची। नरेश को थाना में बुलाया गया था। जहां पर उसने 20-25 दिन का समय मांगा था। यह शिकायत दफ्तर दाखिल हो गई थी। इसके बावजूद भी उसे एनओसी नहीं दी गई थी। उल्टा उसके खिलाफ खेड़ी लक्खा चौकी में नरेश ने कार का पैसा न देने की शिकायत दे दी थी। जिसको लेकर ही एएसआइ कंवल सिंह ने जोगिंद्र को चौकी में बुलाया था और उसी मामले को निपटाने की एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

मार्च महीने में तीसरा पुलिसकर्मी चढ़ा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के हत्थे चढ़ा है।इससे पहले साढ़ौरा एसएचओ और छछरौली थाना का ड्राइवर हो चुका गिरफ्तार हो चुका है ।इसके साथ ही 

डीएफएससी विभाग के 2 कर्मचारी भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरे जा चुके है

About ANV News

Check Also

कर्मचारियों के लिए ओपीएस स्कीम को लागू किया जाएगा

हिसार, 5 जून। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने दावा किया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share