Breaking News

हांसी में सीआईए वन पुलिस टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बरामद किए

 हांसी में सीआईए वन पुलिस टीम ने रेड कर रीबॉक, एडीडास, नाईकि जैसे ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बरामद किए। एक शोरूम से 3 हजार 654 नकली जोड़ी जूते बरामद किए गए। इन्हें हांसी, हिसार व अन्य शहरों के छोटे रिटेलर को बेचा जाता था

पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल हिसार की एक लाइजेस्ट इन्वेस्टिगेटिव टीम को सूचना लगी की हांसी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेचने का काम किया जाता है।कंपनी के अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि करीब एक महीने तक उन्होंने इस दुकान पर नजर रखी। इसके बाद आज यहां पुलिस को साथ लेकर रेड की गई। रेड के दौरान शोरूम से रीबॉक, एडिडास, नाईकी कंपनी के नकली जूते बरामद हुए।

 पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने नकली जूते कब्जे में ले लिए और दुकान मालिक दीपक जैन को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि इन जूते की सप्लाई हांसी के अलावा हिसार, फतेहाबाद जैसे रिटेल की दुकानों पर की जाती थी। कंपनी के जूते बताकर इन्हें सस्ते दामों में बेचा जाता था

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन के इंचार्ज आसीन खान ने बताया कि दीपक जैन को हिरासत में ले लिया है उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।उन्होंने  बताया कि कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह सब नकली जूते हैं। मामले में छानबीन की जा रही है

About ANV News

Check Also

आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में 

करनाल में आज सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस की ओर से महात्मा गांधी चौंक पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share