सीआईए के राज्य प्रभारी देव राज कपिल एवं राज्य निर्देशक भ्रष्टाचार रोधी एवं राज्य निकाय सदस्यों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ सीआईए के सदस्य अपना कार्ड का नवीकरण नहीं करवा रहे है जो की संस्था के नियम के विरुद्ध है जिसमे हर साल नए बदलावो एवं शर्तो के साथ जो नियम आते है उस के अंतर्गत उनका ही पंजीकरण मान्य होगा.. ये सूचना सीआईए सूचना पटल मै रखना चाहता है की 2023 से पहले के बने सभी कार्ड अब मान्य या स्वीकार नहीं होंगे उन सभी सदस्यो एवं ऑफिसर्स को नए नियम के तहत नए सिरे से पंजीकरण करवाना अनिवार्य है अगर कोई भी सदस्य या ऑफिसर्स इसका उलंघन करता है तो उस के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी
जारीकर्ता..
राष्ट्रीय सीआईए निर्देशक:
अजय प्रताप सिंह
राष्ट्रीय सचिव : मनोज कुमार
हिमाचल सीआईए राज्य निर्देशक : रोहन राजवीर – 97362-86555