Breaking News

सीआइए टीम ने 4 महीने बाद किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार

गत 14 फरवरी 2023 को उसकी मां उससे मिलने पटियाला आई हुई थी और जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापिए गए तो घर को दरवाजा का ताला टुटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में पेटी व अलमारी सोने 27 तोले सोना व 700 ग्राम चांदी और तीन लाख रुपए चोरी किए हुए थे इस बारे में उन्होंने इसकी शिकायत सीवन थाने में दर्ज करवाई थी..

डीएसपी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अभी तक की पूछताछ में इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रिंकु ने खुलासा किया है की उसने वर्ष 2013 में कुलदीप निवासी गोहरा के मकान पर पेंट का कार्य किया था और अब चोरी की वारदात से पहले आरोपी अपने मामा के घर गोहरा गया हुआ था जहां पर उसने कुलदीप के मकान पर ताला लगा देखा तो इसके बाद रिंकू ने यह बात अपनी जानकार सुनिता व रवि निवासी कमोदा को बताई…इसके बाद सुनिता व रवि ने रिकूं को कहा तु चोरी करके ले आ उसके बाद चोरी का सारा सामान हम बेंच आएगें…इसके बाद रिकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिल कर चोरी की योजना बनाई तथा 23 फरवरी को चोरी की वारदात को अजाम दिया… उसके बाद आरोपियों ने चोरी किए गए सोने और चांदी को एक बैंक में जमा करवा कर बैंक से गोल्ड लोन ले लिया जिसके बदले आरोपियों ने चोरी किए गए गोल्ड को रुपयों में तब्दील कर लिया और फिर आपस में बांट लिया..

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे रिंकू व मोंटी निवासी कमोदा के रहने वाले है और सतनाम निवासी रामपुरा और प्रिंस निवासी कवारतन के रहने वाले है इनके साथ पकड़ी गई आरोपी महिला सुनीता शुगर मिल कॉलोनी की रहने वाली है.. पकड़े गए आरोपियों में रिंकू निवासी का मुद्दा के ऊपर पहले भी चोरी के 6 मामले दर्ज है जिनमें वह गिरफ्तार हो चुका है.. फिलहाल अभी तीन आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लिया गया है जिस दौरान इनसे और गहनता से पूछताछ की जाएगी

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share