Breaking News
Himachal News

नगर परिषद मनाली ने जुर्माना व चेतावनी के बाद लौटाया दुकानदारों का सामान

1 सितंबर को जब्त किए सामान को नगर परिषद मनाली ने जुर्माना बसूलने व माफी नामा लेने के बाद वापस करना शुरु कर दिया है। नगर परिषद दुकानदारों से सामान के हिसाब से जुर्माना बसूल रही है। नगर परिषद द्वारा तीन सौ लेकर दस हजार तक का जुर्माना लगाया जा रहा है। नगर परिषद ने एक सितंबर को फुटपाथ में कब्जा करने वालों व दुकान के बाहर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के चलते दुकानदारों व नगर परिषद के बीच नोकझोंक भी हुई। व्यापार मंडल दुकानदारों के पक्ष में उतर आया था। कुछ लोगों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई की सराहना की तो किसी ने मंदी के समय कार्रवाई को गलत बताया। (Himachal News)

इस बीच दुकानदारों व नगर परिषद कर्मचारियों के बीच विवाद भी हो गया। नगर परिषद कर्मचारियों ने दुकानदारों व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों पर अभद्र व्यवहार के भी आरोप लगाए और कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर अभद्र व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की भी मांग की। नगर परिषद की कार्रवाई के बाद फिर से दुकानदारों ने सामान रखना शुरु कर दिया है। नगर परिषद की माने तो उनका यह अभियान जारी है और मनमानी करने वालों पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है। नगर परिषद ने फुटपाथ व सड़क नपाई की तैयारी भी कर ली है। जिन लोगों ने अवैध सीढियां बनाई है उन्हें भी हटाने की तैयारी की जा रही है।

नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी भरमोरिया ने बताया कि जुर्माना करने व माफी नामा लेने के बाद दुकानदारों के सामान को वापस किया जा रहा है। नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना सभी मनाली वासियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहर को व्यस्थित रखने में सभी दुकानदार सहयोग दें। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर शतायु मतदाता किए सम्मानित

चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को बचत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share