(सुमित थारन)
बहादुरगढ़ शहर के 56 पार्को का रखरखाव अब नगर परिषद नही करेगी। पार्कों का रखरखाव एनजीओ या फिर रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ही करेंगी। हालांकी सारा खर्च नगर परिषद ही वहन करने वाली है। लोगों की सुविधा और पार्कों के सौंन्दर्यकरण के लिए नगर परिषद की ये बेहद अच्छी पहल मानी जा रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 4 रूप्ए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पार्कों की रखरखाव का खर्च एनजीओ या आरडब्लूए को दिया जाएगा। पार्कों की रखरखाव पर हर महीने नगर परिषद करीबन 9 लाख रूप्ए खर्च करेगी। नगर परिषद के ईओ संजय रोहिल्ला का कहना है कि इस कदम से जनभागीदारी बढ़ेगी और पार्कों भी साफ सुथरे और अच्छे बनेंगे।
नगर परिषद की इस पहल के बाद एनजीओ और आरडब्लूए भी आगे आई है। कई एनजीओ ने नगर परिषद में पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी उठाने के लिए आवेदन करना भी शुरू कर दिया है। पार्कों की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन पार्क की सफाई और पेड़ पौधे लगाने का काम करेंगे। वहीं नगर परिषद पार्क में झूले , ओपन जिम और पार्क की बाउंडरी जैसे बुनियादी काम स्वयं करेगी। परिषद के इस कदम का स्वागत भी किया जा रहा है।
शहर के पार्कों की सारी जिम्मेदारी नगर परिषद के कांधे पर ही रही है लेकिन बावजूद उसके पार्कों की हालत बदहाल ही रहती है। ऐसे में इस नए कदम से आसपास के लोग ही पार्कों की देखभाल करने लगेंगे और उस देखभाल का भुगतान नगर परिषद करेगी तो पार्कों की सूरत भी बदलने लगेगी।