हिसार
हिसार मंडल के ADGP श्रीकांत जाधव ने शहर की कानून व्यवस्था में कोताही बरतने पर सख्त एक्शन लिया है। एडीजीपी की चेतावनी के बाद भी थाना प्रभारियों की नींद नही खुली। ADGP ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर शहर थाना प्रभारी कप्तान सिंह को सस्पेंड किया है।
इसके अतिरिक्त सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआई युद्ववीर, ईएसआई बलंवत सिंह, ईएचसी सतबीर सिंह, सुरक्षा एजेंट थाना सिविल लाईन हिसार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए है।ADGP के सख्त तेवर के बाद हिसार मंडल के सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड में नजर आये। बीट इंचार्ज व सुरक्षा एजेंट ने थानों में ही अपने रात्रि पड़ाव डालने शुरु कर दिये है।