नालागढ़ नगर परिषद में शहरवासियों द्वारा लगभग 11लाख रुपए हाउस टैक्स जमा करवाया जा चुका है नगर परिषद की ओर से हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए कब 31 मार्च तक का समय दिया गया था
जिसके बाद जो भी लोग हाउस टैक्स जमा नहीं करवाते हैं उन्हें 10 परसेंट की पेनल्टी पड़ेगी। गौर रहे कि परिषद की ओर से हाउसिंग जमा करवाने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था लेकिन अभी भी कई लोगों ने अपना हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है और वही नगर परिषद की मासिक बैठक में पार्षदों ने हाउस टैक्स का विरोध किया था जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुए थे कि सरकार को हाउस टैक्स वापस लेने के लिए विचार करने का आग्रह भी किया गया था हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वही नगर परिषद में टैक्स जमा करवाने आए जनता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वह भारी बारिश में अपने हाउस टैक्स जमा करवाने नगर नगर परिषद नालागढ़ पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल इस हाउस टैक्स का भुगतान करना ही होगा वही आखरी तिथि पर उनके द्वारा हाउस टैक्स जमा करवाया गया है जिसमें से उन्हें 10% की छूट भी मिली है। वही जनता का यह भी कहना है कि जिस प्रकार नगर परिषद हाउस टैक्स व गार्बेज उठाने का पैसा लेती है उस हिसाब का काम नालागढ़ क्षेत्र में नहीं कर पा रही है। अभी भी लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।
वहीं नगर परिषद के अधिकारी मदन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 11लाख के करीब हाउस टैक्स जमा हो चुका है जिसमे 3500 व्यवसायिक और आवासीय भवन है जिसमे से 832 भवनों के मालिकों ने अपना हाउस टैक्स जमा करवा दिया है। और आज टैक्स भुगता की आखिरी तिथि है जिसके चलते भारी बारिश के होने के बावजूद भी लोग अपना हाउस टैक्स भरवाने नगर परिषद पहुंच रहे है। और भी केवल 30% लोगों ने ही टैक्स का भुगतान किया है। उनका कहना है की लोगों का रुझान अच्छा प्राप्त हो रहा है। वहीं जिन्होने अभी अभी तक अपना हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया है उनपर 10% का पेनल्टी के साथ हाउस टैक्स का भुगतान करवाना होगा।