Breaking News

यमुनानगर आढ़ती और मार्किट कमेटी की टीम में झड़प

यमुनानगर में सड़क पर लकड़ी बेचने से रोकने को लेकर मार्केट कमेटी की टीम व आढ़तियों के बीच हुई झड़प।दोनों तरफ  से जमकर लाठी व डंडे चले । जिसमें दोनों पक्षों को चोटें लगी है। हालांकि अभी किसी ओर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।झड़प की आसपास खड़े लोगो ने अपने मोबाइल कैमरों में वीडियो भी बना ली।जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार  कलानौर में मंडौली मंडी के पास मार्केट कमेटी की टीम चेकिंग कर रही थी। टीम में सुपरवाइजर और मार्किट कमेटी के अन्य कर्मचारी भी थे। दौरान एक ट्राली आई। जिसे चालक मंडी में न ले जाकर आगे ले जाने लगा। जिसको टीम ने रोक दिया। इसकी चालक ने संबंधित आढ़ती को सूचना दे दी। वह आढ़ती अपने साथियों के साथ पहुंचा और ट्राली रोकने का विरोध कर दिया। दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुई। देखते ही देखते उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने डंडों व लाठी से एक दूसरे को जमकर पीटा। जिसमें मार्केट कमेटी टीम व आढ़ती और उसके साथी चोटिल हुए हैं।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share