लिपिक वर्ग कि हड़ताल आज सांतवे दिन भी जारी रही। आज लिपिकों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप पहुंचे और उन्होंने लिपिकों की मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार लिपिकों की बात वह मांगे नहीं मानती है तो कॉन्ग्रेस उनकी आवाज को उठाएगी और आगामी मानसून सत्र में भी लिपिकों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
गौरतलब हैं लिपिक वर्ग अपनी मांग को लेकर 5 जुलाई से हड़ताल पर है।
35400 की जायज मांग को लेकर कर्मचारी दिन भर नारे लगाते रहे।
रजिस्ट्री, लाइसेंस, मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन ना होने से सरकार के राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं।
हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि यह सरकार पोर्टल की सरकार है और पोर्टल के जरिए ही चलने का दावा करती है। लेकिन जो कर्मचारी पोर्टल को चलाते हैं। उन्हीं के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार का किसी वर्ग की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा मानसून सत्र में भी ले कर्मचारियों व लिपिकों की मांग को उठाएंगे और शीघ्र जब कांग्रेसी सरकार आएगी तो उन्हें पूरा करवाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां बरसात के कारण नुकसान हुआ है वहां वहां किसानों को सरकार शीघ्र मुआवजा दे ताकि किसानों पर आर्थिक संकट ना खड़ा हो सके साथ ही झज्जर में भी बारिश को देखते हुए पूरे इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना जनता को न उठाना पड़े
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, के आह्वान पर सभी कर्मचारी लघु सचिवालय, झज्जर के सामने हड़ताल पर दोगुने जोश के साथ बैठें हैं। लिपिकीय वर्ग लगातार कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान 35400/- निर्धारित करने की मांग कर रहा है। हड़ताल में जिले भर से लगभग 700 कर्मचारियों ने भाग लिया।
लिपिकों ने कहा कि एसोसिएशन की सिर्फ एक ही मांग लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900/- से बढ़ाकर 35400/- किया जाए। एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष से चल रहे संघर्ष व प्रदर्शन के बावजूद सरकार जायज मांग को नजरंदाज कर रही हैं।