पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास दक्षिण क्षेत्र (चंडीगढ़) द्वारा बी एम डी स्कूल सैक्टर 63 चंडीगढ़ में
आठ दिवसीय योग शिविर का दिनांक 14.05.2023 को समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर में भारी संख्या में लोग शामिल हुये ओर लाभान्वित हुए। शिविर में हर दिन भिन्न-भिन्न रोग जैसे मोटापा, मधुमय, ह्रदय रोग ,ब्लड प्रेशर, घुटनों के रोग, अनिद्रा, कमर दर्द,कब्ज
इत्यादि रोगों से संबंधित व्यायाम,आसन व प्राणायाम सिखाए गए। पतंजलि योग समिति के प्रभारी आर आर पासी ने बताया कि योग शिविर का संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया जिस में नवीन चंद्र राज्य प्रभारी (बीएसटी) विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी (पतंजलि), वी पी गोयल जिला प्रभारी, धनेंद्र जोली जिला प्रभारी, भगवंत राम जिला प्रभारी, डॉ प्रदीप अग्निहोत्री कार्य कारणी सदस्य, महेंद्र नाथ पांडे कार्य कारणी सदस्य, के एन पांडे जिला प्रभारी, अजीत कुमार जिला प्रभारी, नन्द लाल कार्य कारणी सदस्य,पुरन सिंह सह जिला प्रभारी ,विनय गर्ग कार्य कारणी सदस्य व निर्मल कार्य कारणी सदस्य शामिल हुए।
शिविर के अंतिम दिन
भव्य हवन यज्ञ करवाया गया व सहयोगी सदस्यों को सम्मानित चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
इस शिविर के आयोजन में स्थानिक संगठनों के प्रभारी वेद पाल सिंह,
जगदीश कालरा,
परमजीत सिंह बेनीपाल,
अश्विनी कौशल व डा सुरिन्देर सिंह प्रिंसिपल बी एम डी स्कूल ने विशेष सहयोग दिया।
पासी ने सभी सहयोगी सदस्यों का आभार प्रकट किया है व बताया के सैक्टर 63 में एक स्थाई योग कक्षा का संचालन किया जाएगा।
