Breaking News

मंडी में बादल फटने से मची तबाही, स्कूल की इमारत बही, मलबे में दबने से एक व्यक्ति की हई मौत|

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर ज़ारी है। लोगों को कुदरत के कहर से राहत मिलना काफी मुश्किल लग रहा हैं। इसी बीच मंडी से एक भयावक घटना सामने आई हैं मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के कुकलाह व द्रंग के कटौला में बुधवार सुबह (23 अगस्त) बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। बदल फटने ले कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शारटी व कुकलाह के भवन को नुकसान पहुंचा है। तो वहीं कुकलाह में मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। वहीं, पानी का बहाव इतना अधिक था कि जैंशला में दो महिलाएं बह गईं। (Himachal News)

पानी में बह गया स्कूल

राजकीय माध्यमिक स्कूल भद्रवाणी के भवन की दीवार को चीर मलबा कमरों में पहुंच गया है। बागी नाला में बाढ़ आने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बागी का भवन ढह गया है। कुकलाह में नाले का पानी लोगों के घरों के छत के ऊपर आ गया। इससे घरों में भी काफी नुक्सान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। बादल फटने से कुकलाह नाले में अचानक सैलाब आ गया। मलबा अपने साथ देवदार लकड़ी के सैकड़ों स्लीपर बहाकर ले गया। दोनों स्थानों पर लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने बगलामुखी मंदिर में शरण ली है। साथ लगते माता कश्मीरी मंदिर के आसपास भारी नुकसान हुआ है। स्कूल के साथ वहां पर 5 से 6 मकान बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

पराशर में नाजुक बनी स्थिति

धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पराशर की पहाड़ी में दरारों का आकार लगातार बढ़ रहा है। इससे यहां स्थिति नाजुक हो गई है और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा हैं. बागी पुल टूटने से पराशर तक आवाजाही संभव नहीं है। कई दिनों से बिजली न होने से प्रशासन का स्थानीय लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।(Himachal News)

एनएचएआइ के अध्यक्ष का दौरा रद

एनएचएआइ (NHAI) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव का दौरा रद हो गया है। उन्हें बुधवार यानी आज (23 अगस्त) कीरतपुर मनाली फोरलेन के नुकसान का जायजा लेना था। लेकिन मौसम प्रतिकूल न होने की वजह से वह मंडी नहीं पहुंच पाए। उनका चंडीगढ़ से हेलीकाप्टर में मंडी आने का कार्यक्रम था। लेकिन बिगड़ते मौसम को देखते हुए वह मंडी नहीं पहुंच पाए. सराज के कुकलाह व द्रंग के कटौला में नालों में बाढ़ आने से भारी नुकसान की सूचना है। राजस्व विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रैंसनाला में पानी फोरलेन के पुल के उपर चढ़ गया है और पूरा टनल पानी से भर गया है। इस पुल की ऊंचाई नाले से 20 फुट ऊपर थी। हिमाचल में हर जगह तबाही मची हुई हैं और बारिश में लागतार जारी हैं. जिस कारण प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं|

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share