(सुमित कुमार)- प्रदेश भर में क्लीनिकल प्राइवेट लैब्स पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की है। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बहादुरगढ़ में तीन क्लीनिकल प्राइवेट लैब्स पर छापेमारी की गई है। शहर की श्याम पैथ लैब, संगम लैब और बालाजी डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया और उनके रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात चेक किए गए।
यहां किसी भी लैब संचालक के पास भी लैब चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। यह प्राइवेट लैब बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस और बिना लैब टेक्नीशियन के धड़ल्ले से चल रही हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालकों को 7 दिन का नोटिस दिया है और उनसे जवाब मांगा गया है। 7 दिन के अंदर अगर लैब संचालकों ने सभी कागजात पूरे नहीं किए, तो क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत इन लैब संचालकों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मचा रहा। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह प्राइवेट लैब स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे काम कर रहे हैं। जिनके पास लैब टेक्नीशियन तक नहीं है, तो यहां की जाने वाली मरीजों की जांच किस ढंग से की जा रही है। यह बड़े सवाल खड़े करती हैं। लेकिन अब सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद यह लैब ऑथेंटिक तरीके से कब तक काम शुरू कर पाती हैं, यह देखने वाली बात होगी।