Breaking News

यमुनानगर में बुक स्टॉल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की

यमुनानगर में बुक स्टॉल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। टीम को यह सूचना मिली थी कि यहां पर जो किताबें बेची जा रही हैं वह बिना बिल के बीच जा रही है। इसी सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब रेड करी तो उनके साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जांच में सेल टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया। बुक स्टॉल संचालक मौके पर एक भी पक्का बिल नहीं दिखा पाया। टीम ने लंबी पूछताछ के बाद सभी रिकॉर्ड को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। सेल टैक्स अधिकारी का कहेना है की रिकॉर्ड को मिलाया जायेगा अनियमितताएं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज देव बुक डिपू पर छापेमारी की।यहाँ बिना बिल के किताबें बेची जा रही थी। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी की बुक डिपो बिना बिल के किताबे बेच रहा है। टीम ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर ये छापेमारी की। मौके पर बिना बिल के निजी स्कूलों की किताबें बेची जा रही थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुक डिपू पर बुलाया जिसके बाद सेल टैक्स विभाग ने बुक डिपू से सारा डाटा इक्कठा किया। उन्होंने कहा कि इनके बिलो और आईटीआर का मिलान किया जाएगा और यदि इसमे कोई गड़बड़ी मिली तो नियमानुसार इस पर कारवाई की जाएगी। इस तरह बिना बिल के कुछ भी बेचना टैक्स चोरी बनती है। बाकी ये अभी जांच का विषय है। छापेमारी के दौरान सामने आया की यहाँ पर बिल के नाम पर केवल एक चिट दी जा रही है।

अब देखना होगा कि क्या अभिभावकों की कोई सुनवाई होगी या हर बार की तरह इस बार भी परेशान ही होना पड़ेगा। सरकार को चाहिए कि इस मनमानी पर लगाम लगे और सस्ते और उचित दामों पर और हर जगह किताबे मिलनी चाहिए न केवल एक ही जगह।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share