हांसी नगर परिषद में आज CM फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। वही नगर परिषद में कई अधिकारी नदारद मिले, CM फ़्लाइंग के आने के बाद कई अधिकारी आनन फानन में नगर नगर परिषद पहुंचे। इस दौरान फ़्लाइंग ने नगर परिषद के रिकॉर्ड को खंगाला। CM फ़्लाइंग की टीम की अगुआई सीएम फ़्लाइंग के SI इस्वर सिंह द्वारा की गई। टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में पब्लिक हेल्थ के SDO आशीष कुंडू थे। आशीष कुंडू ने बताया कि आज वो हांसी की नगर परिषद में रूटीन जां च के लिए आये थे। नगरपरिषद के कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर की जांच कर रहे है उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है नगर परिषद के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट
