हरियाणा के नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत के अभिषेक के परिजनों से सीएम मनोहर लाल खट्टर करीब डेढ़ महीने बाद मिलने पहुंचे| सीएम मनोहर लाल ने परिवार के लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल अचानक बिना किसी सूचना के सुबह करीब 8:00 बजे परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे सीएम के पहुंचने की खबर उसी वक्त पता चली थी, जब पानीपत की धमीजा कॉलोनी में अचानक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई… सीएम के साथ पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक महिपाल ढांडा भी मौजूद थे|
दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव मनाने भी पहुंचे थे, लेकिन उसके बावजूद भी वह नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे थे| जिसका विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम संस्थाओं और विपक्षी दलों ने विरोध किया था… हालांकि अभिषेक की मौत के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल में अभिषेक के समर्थकों संस्थाओं के हजारों लोगों ने खूब हंगामा किया था और परिवार को न्याय दिलवाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए देने की मांग की थी| जिस स्थिति से पानीपत के दोनों विधायक और सांसद ने बीच में आकर परिवार वालों को समझने और स्थिति को सम्भालने का काम किया था लेकिन बावजूद उसके कोई बड़ा नेता अभिषेक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा। आपको बता दे कि नूह हिंसा में मारे जाने के बाद करीब डेढ़ महीने बाद परिजनों से अचनाक मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहा उन्होंने परिजनों को दिया हौसला और कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।