हरियाणा को जमीन अलॉट करने पर अपने बयान को वापिस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री गृहमंत्री के पास लिखित विरोध दर्ज कराएं: डॉ. दलजीत सिंह चीमा शिरोमणी अकाली दल ने आज मांग की है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्रीय गृहमंत्री को कल 30 जुलाई को ट्राइसिटी का दौरा कर रहे हैं, के पास चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए हरियाणा कों जमीन सौंपने के उनके बयान पर लिखित विरोध दर्ज कराना चाहिए।
अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के पास यह उचित अवसर है कि वह शाह के समक्ष लिखित विरोध दर्ज कराएं और अलग राज्य विधानसभा के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने के अपने बयान को वापिस लेना चाहिए जो उन्होने आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिया था और पंजाब के लिए भी जमीन की मांग की थी। उन्होने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है और कोई भी उस जमीन में से प्लाट कैसे मांग सकता है जो खुद उसकी हो।
अकाली नेता ने कहा कि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय गर्वनर , पंजाब को सौंपे गए मेमोरेंडम के रूप में अकाली दल पहले ही लिखित विरोध दर्ज करा चुका है। उन्होने कहा कि अकाली दल इसके लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार को इस जमीन को हरियाणा को सौंपने की अनुमति नही देगा, लेकिन पंजाब की आप पार्टी की सरकार को राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात नही करना चाहिए।