Breaking News
Hamirpur News

Hamirpur: मुख्यमंत्री सुक्खू 28 अगस्त को करेंगे हमीरपुर का दौरा, लोगों के साथ बाटेंगे अपना दुख दर्द|

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के चलते पूरे प्रदेश में तबाही मची हुई हैं. जिस कारण प्रदेश के लोगों को भूस्खलन, बाढ़ और बदल फटने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा| वही, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 28 अगस्त को हमीरपुर जिला के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री 28 अगस्त को हमीरपुर जिला में आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और साथ ही लोगों से अपना दुख दर्द बाटेंगे साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। (Hamirpur News)

रात्रि ठहराव सुजानपुर विश्राम गृह में होगा

मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कंज्याण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद भोरंज विधानसभा क्षेत्र के चंदरूही, खड्ड बाजार नगरोटा, बधाणी, समीरपुर, उटपुर, सुजानपुर पुल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद सुजानपुर वार्ड नंबर 8 का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सुजानपुर विश्राम गृह में होगा।

विभिन्न क्षेत्रों का करेंगे दौरा

इस दौरान मुख्यमंत्री सुजानपुर के चौगान समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेंगे और साथ ही प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपयुक्त हेमराज बैरवा ने संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सतर्क रहे और उनके दौरे के दौरान उपस्थित रहे। (Hamirpur News)

कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की करेंगे अगवानी

भोरंज के विधायक सुरेश कुमार कंज्याण हेलीपैड पर मुख्यमंत्री सुक्खू को पुष्प गुच्छ भेंट करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पर मुख्यमंत्री की अगवानी करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारी वहा पर मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे और मुख्यमंत्री को प्रभावित क्षेत्र की स्थिति से भी अवगत करवाएंगे। जिला में भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें अधिकांश लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग वन विभाग समेत लोगों के घरों, गौशाला ऑन को भी नुकसान पहुंचा है। जिस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और साथ ही लोगों से मिलकर उनकी समस्या भी सुनेंगे|

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share