आज जैसे ही महेन्द्रगढ़ नागरिक अस्पताल के खुलने का समय हुआ उस समय ठीक 9 बजे ज़िला सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य औचक निरीक्षण के लिए वंहा पहुंच गए। उन्होने बताया कि नागरिक अस्पताल महेन्द्रगढ़ के अंदर जो ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है उसका निरीक्षण किया है और उन्होने इंजीनियर से भी बात की है। इंजीनियर ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ऑर्थो विभाग, लेबोरेटरी, ओपीडी आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया और वंहा की वास्तु स्तिथि का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान पाया कि यंहा इस नागरिक हस्पताल में प्रसूता विभाग में डिलीवरी कम हो रही है इस पर उन्होंने कहाकि सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि जब तक कोई वास्तव में ही इमरजेंसी न हो रैफर न किया जाये और यही पर ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी करवाई जाये। उन्होंने इस दौरान निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट एंबुलेंस अस्पताल में आती है तो मेरे प्राइवेट नंबर पर फोन करके सूचित कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए जाएंगे कि नागरिक अस्पताल के अंदर प्राइवेट व्हीकल खास करके एंबुलेंस के एंट्री नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल महेन्द्रगढ़ में स्टाफ की कोई कमी नहीं है।
