(रितेश चौहान)- फार्मेसी ऑफिसर संघ बलद्वाडा ब्लॉक का चुनाव नागरिक अस्पताल सरकाघाट के मुख्य फार्मेसी ऑफिसर जीवन लाल शर्मा और फार्मेसी ऑफिसर संदीप राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें बल्द्वाडा ब्लॉक के सभी फार्मेसी ऑफिसरों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से हरबंस लाल को बल्द्वाडा ब्लॉक फार्मेसी ऑफिसर संघ का अध्यक्ष चुना गया ,जबकि वीरेंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष संदीप राणा को महासचिव मीना देवी को प्रबंधन सचिव कमल राज ठाकुर को कोषाध्यक्ष रघुवीर ठाकुर और रंजना ठाकुर को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया ,जबकि अंजना ठाकुर ,ललिता ठाकुए और सौरभ राणा को सदस्य चुना गया |
