Breaking News
Mandi News

नागरिक अस्पताल सरकाघाट की सीवरेज लाइन टूटने से आम आदमी परेशान, बीमारी फैलने का खतरा।

सरकाघाट। नागरिक अस्पताल सरकाघाट के ठीक नीचे सरकाघाट जोगिंदर नगर सड़क पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 3 को डबल लेन में बदलने के कारण निर्माण कंपनी द्वारा अस्पताल से आ रही सीवरेज लाइन को खुदाई करती बार तोड़ने से गत एक सप्ताह से सीवरेज लाइन की गंदगी खुले आम बह रही है और इसके कारण आसपास रह रहे लोगों को बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही सड़क निर्माण कंपनी द्वारा यहां कोई सेफ्टी रिबन और सेफ्टी कोन नहीं लगाया गया है और इस एरिया को हादसे के लिए खुला छोड़ दिया गया है।यही नहीं यहां से गुजरने वाले लोगों को अपनी नाक पर रूमाल रख कर गुजरना पड़ता है।

इस बारे न तो सड़क निर्माण कंपनी और न ही नगरपरिषद सरकाघाट कोई कदम उठा रही है।स्थानीय लोगों अमरचंद, नानक चंद, रामलाल, नेकराम, सोहनलाल, नरेंद्र कुमार, कृष्ण चंद, भीम सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि उन्हों ने प्रशासन और सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन आश्वाशनो के सिवाए धरातल पर आजतक कुछ भी नहीं हो रहा है। उपरोक्त सभी लोगों ने प्रशासन से इस संबंध में शीघ्र कदम उठाने का अनुरोध किया है। इस बारे जब एस डी एम स्वाति डोगरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण कंपनी और नगर परिषद को सीवरेज लाइन को ठीक करने के आदेश दे दिए हैं।शीघ्र ही समस्या का हल हो जाएगा।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share