सरकाघाट। ओजोन लेयर पर स्कूल के चार हाउसों के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तीन राउंड थे – जर्नल अवेयरनेस राउंड, रैपिड फायर राउंड, और तीसरा बज्जर राउंड। इस प्रतियोगिता में, क्विज कंपटीशन के 12वीं कक्षा के छात्र रोनित वर्मा और नाइंथ क्लास के छात्र अक्षत विजेता रहे।
दूसरे इवेंट “जलवायु परिवर्तन – एक वैश्विक समस्या” के ऊपर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आर्यभट्ट हाउस के प्लस वन के छात्र अनन्या ठाकुर और दसवीं कक्षा की छात्रा अंशिका भट्ट पहले स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अंकुर राजपूत थे, और जजमेंट ज्यूरी मेंबर में संदीप राणा, अंजना ठाकुर टीजीटी आर्ट्स, और भीष्म सेन हिंदी के प्रवक्ता थे। इस मौके पर स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉक्टर निधि गुप्ता और स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा ने ओजोन लेयर के ऊपर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी और कहा कि विद्यालय में भविष्य में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।