ब्लायनधार के भंगायनी मंदिर के प्रांगण में आठ दिवसीय भागवत कथा का समापन ।
कथा का व्याख्यान आचार्य रजत भारद्वाज थनग्वाल द्वारा किया जा रहा ।
ब्लायनधार के भंगायनी मंदिर के प्रांगण में चल रही श्री मद भागवत महापुराण कथा के आठवें दिन आचार्य ने सुनाए कई प्रषंग ब्लायनधार के भंगायनी मंदिर के प्रांगण में मन्दिर कमेटी के सौजन्य से आयोजित की जा रही आठ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा के आठवे दिन कथावाचक व्यास रजत भारद्वाज ने अपनी मधुर वाणी से कथा के अनेकों प्रषंग सुनाए। आठवे दिन की कथा में कथा वाचक ने श्री कृष्ण जी का सुंदर वृतांत सुनाया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भावभिभोर हो गए। इसके अलावा कथा के अन्य प्रषंग भी कथावाचक ने अपनी मधुर वाणी से सुनाए।
मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष ग्राम पंचायत प्रधान डिम्पल चौहान राजेश ठाकुर कुलदीप ने बताया कि प्रतिदिन सैंकड़ो लोग कथा श्रवण करने पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि कथा के उपरांत सभी को कमेटी की ओर से भण्डारा वितरण किया जा रहा है। इस आठ दिवसीय कथा का आज हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया व क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया ।
अंतिम दिवस की पूजा अर्चना करने कै मुख यजमान व परिवार सहित शामिल रहे है और विधिवत तरिके से व्यास जी की पूजा और ग्रंथ पूजा समापन की नवीन डोगरा,तपेन्द्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, भारत भूषण ,बंटी चौहान,कविराज, विजय सिंह चौहान व समस्त चोकर भगाडी पंचायत सहित सैंकड़ो श्रोता मौजूद रहे।