
पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ के निर्देशानुसार उपायुक्त के आदेशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला द्वारा समर कैंप का समापन 27 जून 2023 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में किया गया। जिसमें 45 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव,

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ रहे। उन्होने समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किये और सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। ग्रीष्म कालीन शिविर में आर्ट एंड काफट योगा, डांस एंड म्युजिक और कैलीग्राफी जो कि आशना बंसल, सुमन चौधरी, गुरप्रीत कौर व कुमारी वंदिता मेहता द्वारा सिखाया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने समर कैंप के समापन पर मुख्य अतिथि, बच्चों और उनके अभिभावको और अध्यापको का धन्यवाद किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी और कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
