बल्लभगढ़ की बदहाल सब्जी मंडी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लंबे समय से जूझ रही है। इस सब्जी मंडी में जहां हर वक्त गंदगी का आलम रहता है वही यहां ना तो पीने के पानी की सुविधा है और ना ही कभी यहां साफ-सफाई होती है। कहने को तो यहां 150 दुकाने हैं लेकिन यहां सुविधाएं नदारद हैं जिसके चलते ग्राहक भी अब इस मंडी से किनारा करने लगे हैं और अब जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को रोजी-रोटी का डर सताने लगा है। वही ऊपर से प्रशासन ने इस मंडी मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते की मुख्य सड़क का कट भी बंद कर दिया है। बातिश में आलम यह होता है कि मंडी में कई कई फुट पानी जमा हो जाता है जिसके चलते फड़ लगाने वालों की सब्जियां और फल डूब जाते हैं और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। यहां तक की जो किसान मंडी में माल लेकर आते हैं उन्हें पीने का पानी तक नसीब नहीं होता और लोगों को महंगे दामों पर पानी की बोतल खरीदनी पड़ती हैं| (Ballabhgarh News)
दुकानदारों ने आज इस मुद्दे को लेकर शांति पूर्वक अपना रोष प्रगट किया और बताया कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर वह मंत्री से लेकर चंडीगढ़ तक लिखित शिकायतें और ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन नतीजा आज भी ढाक के तीन पात ही है। दुकानदारों का कहना था कि अगर यही सिलसिला लगातार चलता रहा तो उन्हें अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन करने पड़ेंगे। (Ballabhgarh News)