Breaking News
Himachal News

63 वर्षीय सेवानिवृत कला अध्यापक देवानन्द की मृत्यु पर शोक व्यक्त

सरकाघाट। हिमाचल किसान सभा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर खण्ड कमेटी ने रोसो निवासी 63 वर्षीय सेवानिवृत कला अध्यापक देवानन्द की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पूर्व ज़िला पार्षद व माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दिवंगत देवानंद के पांव की उंगली में तीन महीने पहले हल्की सी चोट लगने से घाव हो गया था जो गैंगरीन बन गया। पहले उंगली फिर पैर और फ़िर टांग काटनी पड़ी लेक़िन उन्हें सूगर होने के कारण उसका संक्रमण नहीं रुका और पिछले कल उनकी नेरचौक मेडीकल कॉलेज में मृत्यु हो गई और आज उनके गांव रोसो के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

देवानंद की मृत्यु पर हिमाचल किसान सभा के खंड अध्यक्ष रणताज राणा, मोहनलाल, मिलाप चंदेल, मिलखी राम, हुक्म शर्मा, नानक चन्द, मेहर सिंह, बाला राम, प्रकाश वर्मा, कश्मीर सिंह, जगदीश ठाकुर, रशपाल विमल, संतोष कुमार, विधि चन्द, रामचन्द ठाकुर, करतार सिंह, लुद्दर सिंह, प्रकाश सकलानी, रूपचंद गुलेरिया,श्याम सिंह, रणवीर शास्त्री, सूरत सकलानी, पृथी सिंह, देवराज, श्रीधर, अशोक कुमार, मिलाप चन्द, सुरेश वर्मा के अलावा माकपा नेता भूपेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, एडवोकेट सुरेश शर्मा, सुरेश राठौर, दिनेश काकू, दिनेश ठाकुर, मान सिंह, अरुण अत्री, राकेश शर्मा इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि देवानंद सेवानिवृति के बाद हिमाचल किसान सभा के साथ जुड़ कर स्थानीय स्तर की समस्याओं को हल करवाने में सक्रिय रूप में भाग लेते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनके परिवार के साथ-साथ किसान सभा को भी क्षति पहुंची है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुन्नी में किया गया

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share