Breaking News

विधानसभा स्पीकर के खिलाफ बोले गए शब्दों को वापिस ले कांग्रेसी पार्षद- महापौर

25 जुलाई, पंचकूला

भाजपा के सबका साथ सबका विकास नारे को ध्यान में रखते हुए पंचकूला नगर निगम शहर के सभी 20 वार्डों में समान विकास करा रहा है। विपक्षी पार्टियों के पार्षदों के वार्डो में भी करोड़ों रुपए के काम कराए गए हैं। इसके बावजूद वह अपनी ओछी राजनीति करते हुए बेवजह गलत दुष्प्रचार कर रहे हैं। पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह बात कही। चंद दिनों पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से आयोजित जनता दरबार में कांग्रेस पार्षद उषा रानी के पति व कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद के कालोनियों में विकास कार्य ना कराए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि साल 2008 और 2013 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही पूरे प्रदेश भर में सरकारी जमीन कब्जा कर बनी कॉलोनियों में विकास कार्य करवाने को लेकर रोक लगाई गई थी। इन आदेशों के तहत कॉलोनियों में सड़कों, स्ट्रीट लाइट, पार्क, वाटर सप्लाई, सीवरेज सिस्टम आदि के काम नहीं कराए जा सकते। उन्होंने कहा कि इन आदेशों के बावजूद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला की राजीव इंदिरा कॉलोनी में गलियां पक्की कराने के लिए अपने फंड से पैसा दिया और पंचकूला नगर निगम भी यहां पार्क डेवलप करने और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने पर लाखों रुपए खर्च कर चुका है। महापौर ने कहा कि भाजपा इन कॉलोनियों का पुनर्वास करते हुए इनमें रहने वाले लोगों को प्लॉट या फ्लैट देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से कभी भी किसी वार्ड के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद के वार्ड में पड़ने वाले सेक्टर 23 में 150 करोड़ रुपए की लागत से निफ्ट, सेक्टर 25 में पॉलीटेक्निक, सेक्टर 26 में गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया है और सेक्टर 24 में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा मल्टी फीचर पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23,24,25 में नगर निगम की ओर से कम्युनिटी सेंटर बनाए गए हैं जिनमें बैडमिंटन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इन तीनों सेक्टरों में बैडमिंटन खेलने के लिए हर वक्त बुकिंग भी फुल रहती है। महापौर ने बताया कि अभी हाल ही में 2 दिन पहले ही सेक्टर 28 में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी खोला गया है। इसके अलावा सेक्टर 27 में वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल, बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम भी बनाया गया है। सेक्टर 25 के निवासी पिछले कई सालों से कूड़े से निजात दिलाने की बात कर रहे थे और इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अब शहर में इकट्ठा होने वाले कचरे को पटवी भेजने का काम किया है। इसके इलावा सेक्टर 23 और झुरिवाला में लीगेसी वेस्ट का टेंडर अलॉट कर दिया गया है और बरसात का मौसम खत्म होने के बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की घग्गर नदी पर सेक्टर 20-21 से सेक्टर 26 तक नया पुल बनाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि वार्ड नंबर 20 में पीने के पानी और सीवरेज तक की सुविधा नहीं थी लेकिन सरकार आने के बाद नगर निगम की ओर से अमरूट प्रोजेक्ट के तहत 33 करोड़ रुपए की लागत से पीने के पानी और 48 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 12 गांव में सीवरेज लाइन डाली गई है और 8 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए गए हैं। महापौर ने बताया कि गांव खटोली, जलोली, दबकोरी, कनोली में कम्युनिटी सेंटर बनाए गए हैं।
महापौर ने कहा कि हरियाणा विधान सभा स्पीकर के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने सोची समझी साजिश के तहत जान-बूझकर जनता दरबार में हंगामा किया जबकि उनकी तरफ से लगाए गए किसी भी आरोप में दम नहीं था। महापौर ने बताया कि पिछले 1 महीने में नगर निगम की ओर से 6 विभिन्न कमेटीयों की बैठक बुलाई गई थी और इन कमेटियों में कांग्रेसी पार्षदों ने भाग लिया था और अपने सुझाव भी दिए थे इसके बावजूद उनकी और से हमें बुलाए ना जाने के आरोप बेबुनियाद है। महापौर ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदों ने जो हरियाणा विधानसभा स्पीकर को अब शब्द कहे उन्हें उन उपशब्दों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता किसी ना तो अप शब्द कहते हैं और ना ही किसी से ऐसे बर्ताव की उम्मीद रखते हैं। महापौर ने बताया की वार्ड नंबर 10 में 18 काम पूरे हो चुके हैं और 6 कामों के लिए टेंडर लगाए गए हैं। वार्ड नंबर 15 में 1.70 करोड़ रुपए, वार्ड नंबर 17 में 2.97 करोड़ रुपए, वार्ड नंबर 18 में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पार्षद दल के नेता सलीम खान के वार्ड नंबर 20 में सबसे ज्यादा 7.34 करोड़ के काम कराए गए हैं जोकि अमरुट के कामों को छोड़ के हैं।
इस दौरान पार्षद रीतू गोयल, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, हरेंद्र मलिक, सुनीत सिंगला, मनोनित पार्षद आर.के जैन, सतबीर चौधरी मोजूद रहे।

Pages

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share