Breaking News

नए संस्थान खोलने की बजाए बंद करके कांग्रेस ने अपना जनविरोधी चेहरा किया उजागर

(रितेश चौहान)- जन-आभार कार्यक्रम के अंतर्गत सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने ईलाका भदरोता की पंचायत रखोटा और मसेरन के गाँव बीड़,फकरेहड़,मसेरन,तालंगरा,डून,रसेहड़, हवा णी, बल्ह ललीहण,भरयाणा,रखोटा और बह का दौरा किया और लोगों का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने विधायक का पंचायत पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । विधायक ने दोनों पंचायतों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि ईलाका भदरोता की सभी पंचायतों में गाँव-गाँव में जाकर भदरोता की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया जायेगा। इन्होंने कहा की भदरोता के लोगों में पॉलिटेक्निकल कॉलेज की डिनोटिफिकेशन को लेकर भारी आक्रोश है इस संस्थान के लिये लोगों ने अपनी मिल्कियत भूमि भी दान कर दी थी वावजूद इसके काग्रेस सरकार ने इस महत्वपूर्ण संस्थान को डी नोटीफाइड कर जनता को सजा दी है जिसे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को आयना दिखाया जायेगा विधायक के साथ साथ भाजपा द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बंद किए संस्थानों के प्रति रोष व्यक्त किया। वेटरनरी अस्पताल पटडीघाट और कानूनगो सर्कल भाम्बला को भी सरकार ने डिनोटिफाई किया है।

विधायक ने कहा की सरकार ने इन संस्थानों को बंद करके आम जनता से सुविधाओं को छीनने का काम किया है। उन्होंने सरकार से मांग की, कि इन बंद किए संस्थानों को तुरन्त शुरू करे अन्यथा भाजपा जन विरोधी निर्णयों के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है।इस मौके पर भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश चंदेल, बी.डी.सी.उपाध्यक्ष विनीत ठाकुर,जिला किसान मोर्चा महामंत्री पवन शर्मा, भाजपा मंडल ग्राम केन्द्र अध्यक्ष भनवाड विधी चंद,ग्राम केन्द्र अध्यक्ष भटोह ज्ञान चन्द, पूर्व मंडल महामंत्री बदरी शर्मा पूर्व उप-प्रधान मसेरन अमर सिंह, बूथ अध्यक्ष मसेरन विपिन कुमार, बूथ अध्यक्ष गौंटा मदन
व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share