सरकाघाट। सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र से पांच बार कद्दावर मंत्री और विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंगीला राम राव को प्रदेश कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर कमेटी में अहम स्थान मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को लडू बांट कर खुशी का इजहार किया जा रहा हैं इससे पहले सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पूर्णतया हाशिए पर चल रहे उनके समर्थको को अब नई संजीवनी बूटी मिल गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खासम खास कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर के सरकाघाट विधानसभा से चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस के दोनों धड़े रंगीला राम-राम और यदोपति ठाकुर समर्थकों सहित हासिये पर चल रहे हैं पवन ठाकुर द्वारा अपनी हार का जिम्मेदार भाजपा से ज्यादा इन दोनों को ठहराया जा रहा है और पिछले करीब 9 महीनों से सरकाघाट में एक साथ तीन धड़े कांग्रेस में बन चुके हैं। पवन ठाकुर सत्ता के करीबी होने के कारण दोनों नेताओं के समर्थकों का कोई भी काम नहीं होने दे रहे हैं, ऐसे में हाईकमान द्वारा कांग्रेस के प्रदेश भर में सबसे वरिष्ठ नेता राव को अहम स्थान देने पर न सिर्फ उनका कद बड़ा है बल्कि उनके समर्थको मैं भी नए उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।
उधर, पुर्व मंत्री रंगीला राम राव ने कार्यकारिणी में मान सम्मान देने पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी ,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया है और कहा कि मैं पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को बखुवी निभाने का प्रयास करूंगा और जिस प्रकार अपने कार्यकाल के दौरान सरकाघाट को एक नई पहचान दिलवाई थी और विकास की ईवारत लिखी थी उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होने कहा कि आने वाले लोक सभा चूनावों के लिए मिल कर काम करेगें है और पार्टी को मजबूत करेंगें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि पिछले 15 सालो से सरकाघाट का जो विनाश हुआ है जिसका मुझे बहुत दुख है लेकिन घबराने की जरूरत नही है मैं सरकाघाट की जनता के साथ चटान की तरह खडा हूं। और एक बार फिर विकास की ईवारत लिखने को ततपर हूं। पार्टी आलाकमान द्वारा अहम पद देने को लेकर रंगीला राम राव को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अनिल शर्मा पुर्व जिला पार्षद सचिन वर्मा स्थाई सचिव ब्रह्म दास शर्मा, रमेश सस्वाल, सुनील चड्डा, मेघराज प्रमार, डा.विनोद कुमार आदि ने रंगीला राम राव को बधाई दी है और हाई आथौर्टी का भी अभार जताया है।
यदुपति के लिए पैरवी भी कर रही प्रतिभा
उधर वरिष्ठ नेता रंगीला राम राम के बाद अब सरकाघाट कांग्रेस के युवा नेता यदुपति ठाकुर को भी बोर्ड निगम में अहम स्थान दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जोरदार पैरवी कर रही है यदोपति ठाकुर इस बार टिकट के प्रबल दावेदार थे परंतु टिकट पवन ठाकुर को मिला था पार्टी के प्रति वफादारियों को लेकर उन्हें पद दिलाए जाने को लेकर सांसद प्रतिभा और मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है।