कुलदीप शर्मा ने करनाल को एक संगठित क बताते हुए कहा की राजनीति में आस्थाएं होती है और यह स्वीकार्य है। लेकिन किसी व्यक्ति की आस्था किसी भी नेता के साथ हो सकती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की आस्था कांग्रेस में है और राहुल गांधी की नीतियों में है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों के दमन के लिए किया जा रहा है। शुरूआत में यह मांग उठती रही थी कि देश में एक ऐसी जांच एजेंसी होनी चाहिए जो निष्पक्ष हो और स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती हो। लेकिन सीबीआई का भी राजनीतिकरण हो चुका है और बीजेपी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। लेकिन कांग्रेस के दौर में कभी भी सीबीआई का गलत इस्तेमाल नहीं किया गया। कांग्रेसियों पर सीबीआई ने धड़ाधड़ छापे मारे और उनको फंसाया, लेकिन बीजेपी का एक भी नेता ऐसा नहीं है जो सीबीआई के नेट में फंसा हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन बन चुका है। एआईसीसी का गठन हो चुका है। पीसीसी का भी गठन हो चुका है और अब जिला स्तर के संगठनों का गठन होगा। पार्टी के प्रदेश स्तरीय संगठन के निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की संपति को दोनों हाथों से लुटवा रही है। सर्विसेज को नीतिबद्ध तरीके से बेचा जा रहा है। अडानी घराने को ही संपतियों जा रहे है। अडानी घराना जो दुनिया में 679वें नंबर के अमीर थे और अब यह घराना दूनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन गए। इस पर संसद में तीखी बहस भी राहुल गांधी ने की। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी टिप्पणी नहीं की और ना ही कोई जवाब दिया। इसलिए हिडनबर्ग में जो खुलासे हुए है उसकी जांच होनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान आगामी 28 फरवरी को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जाएगी और उसमें पार्टी की रूपरेखाओं से अवगत करवाया जाएगा।