Breaking News

सनसनीखेज मामला -: कांग्रेस नेता के भाई की तेजधार हथियार से हत्या

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुरधार में कांग्रेस नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की तेजधार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे मृतक के साले ने संगड़ाह पुलिस को वारदात की सूचना दी।  शिकायतकर्ता को फोन पर सूचना मिली थी कि 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या कर दी गई है। हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढ़वाल रात करीब 12:20 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया जा रहा है।

 फिलहाल वारदात को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतक के साले की सूचना पर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने टीमों का गठन रात को ही कर दिया था। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढ़वाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जा सकता है।

About ritik thakur

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share