करनाल में कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी ने प्रेस वार्ता की और सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से चलाए जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के नाम पर भी सवाल उठाते हुए नजर आए। शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि विपक्ष पूरा उस कार्यक्रम में इक्कठा नहीं होता है , इसलिए उसका नाम कांग्रेस आपके समक्ष होना चाहिए , वहां विपक्ष पूरा इक्कठा नहीं होता है, विपक्ष तब होता जब सभी नेता पहुंचते हैं, हालंकि कार्यक्रम से कांग्रेस का ही हित है पर नाम कांग्रेस आपके समक्ष होना चाहिए। वहीं शमशेर सिंह गोगी ने कहा संगठन बनना चाहिए संगठन ना बनने के कारण नुकसान तो झेलना पड़ता है, संगठन से पार्टी मजबूत बनती है इसलिए संगठन पार्टी के लिए काफी जरूरी है।उन्होंने कहा कि ये हमारी कमजोरी है , ये हमारी कमी है जिसके कारण संगठन नहीं बन और संगठन बनाने की जिम्मेदारी जिन लोगों की उन्हें ही संगठन बनाना है। कांग्रेस पार्टी को 12 साल से नुकसान हो रहा है, हो संगठन नहीं बना उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। वहीं जो खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं उनके समर्थन में गोगी ने कहा कि सब लोग धरने पर जा रहे हैं पर सरकार के लोग क्यों नहीं जा रहे , क्योंकि खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, राजनीतिक पार्टी धर्म के नाम पर वोट तो ले जाते हैं पर देश के खिलाड़ियों के साथ इस तरह से गलत व्यवहार करते हैं, वहीं कई और मुद्दो को लेकर भी असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी राय रखी।
