कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस पार्टी के नेताओं में गुस्सा है, ये गुस्सा बीजेपी के खिलाफ है इसलिए अलग अलग तरीकों से कांग्रेस पार्टी मैदान में है। करनाल में अब कांग्रेस पार्टी के नेता सड़कों पर उतरे और हाथ में मशाल लेकर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन की शुरुआत महात्मा गांधी चौक से हुई और खत्म डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास किया । कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की जो सदस्यता गई है उसके पीछे बीजेपी पार्टी का हाथ है और वो लगातार आने वाले समय में इसी तरीके से विरोध जताते रहेंगे, सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के नेताओं कहा वो कानून का सम्मान करते हैं पर सरकार ने तानाशाह रवैया अपनाया हुआ है और राहुल गांधी की सदस्यता के लिए वो कानूनी मदद भी लेंगे और सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जुलूस भी निकालेंगे, इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार भी पहुंचे थे। बहराल एक तरफ राहुल गांधी अपनी सजा और सदस्यता को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रदर्शन करके सरकार का विरोध कर रही है, देखना ये होगा कि राजनीति पर इस पूरे घटना क्रम का क्या असर पड़ता है और कांग्रेस आगे कैसे अपनी आवाज उठाती है।
Tags breakingnews Haryana haryananews
Check Also
करनाल के गाँव गोंदर में सर्व समाज द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
करनाल के गोंदर गांव पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बयान , बीजेपी प्रभारी …