(सुशिल शर्मा)- आज महेंद्रगढ़ में कॉंग्रेस पार्टी ने हल्का विधायक राव दान सिंह के नेतृत्व में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हुड्डा पार्क से शुरू होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए लघुसचिवालय तक पहुंचा। जंहा उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम लिखा एक ज्ञापन भी सौंपा।
हल्का विधायक राव दान सिंह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार को नो साल हो गये है लेकिन प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी अपने परचम पर है रोडो का बुरा हाल है सरकार जनता के हितो में कोई ध्यान नही है कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। हर वर्ग सरकार से दुखी है तब जाकर हमने यह विरोध प्रदर्शन किया है। आज शाम को हरियाणा के सभी कॉंग्रेस विधायक मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।