पटियाला से कांग्रेस की सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है साथ ही 3 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है कि पार्टी से क्यों ना निकाला जाए मामले की जानकारी देते हुए तारिक अनवर ने बताया कि परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों से लंबित होने की शिकायत मिल रही थी और पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया, साथ ही कारण बताओ नोटिस भी दिया गया.
