करनाल में चोरी की बड़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पहुँचकर सरकार और क़ानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करने पहुँचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा पिछले एक सप्ताह में शहर में कई बड़ी चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है, लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, बीते दिनों भी जिला सचिवालय में ई दिशा में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, आज भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। शहर में करोड़ो रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं फिर भी चोर आसनी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, आज पुलिस प्रशासन और सरकार को जगाने के जिला सचिवालय पहुँचे है।
