Monday , November 11 2024
Breaking News

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

 

बीते दिन कांग्रेस पार्टी के हलका बस्सी पठाना से साबका विधायक और जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह जीपी की तरफ से अपने कुछ समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह गए और आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ लिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के हलका बस्सी पठाना के सीनियर आगुयों, मेंबरों,वर्कों, और समर्थकों रोस प्रदर्शन दिखने को मिला और एक भारी मीटिंग भी रखी गई जिसमें विशेष तौर से जिला श्री फतेहगढ़ साहब के मेंबर पार्लियामेंट डॉक्टर अमर सिंह भी शामिल हुए। बीते दिन कांग्रेस पार्टी के हलका बस्सी पठाना से साबका विधायक और जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह जीपी की तरफ से अपने कुछ समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह गए और आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ लिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के हलका बस्सी पठाना के सीनियर आगुयों, मेंबरों,वर्कों, और समर्थकों रोस प्रदर्शन दिखने को मिला और एक भारी मीटिंग भी रखी गई जिसमें विशेष तौर से जिला श्री फतेहगढ़ साहब के मेंबर पार्लियामेंट डॉक्टर अमर सिंह भी शामिल हुए | पत्रकारोंके साथ बातचीत करते हुए मेंबर ऑफ पार्लियामेंट डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गुरप्रीत सिंह जी को बच्चों वाला प्यार दिया विरोध के बावजूद भी हल्का बस्सी पठाना से टिकट दी और राज्य के प्रधान राजा बडिंग को गुजारिश करके जिला प्रधान बनवाया। गुरप्रीत सिंह जीपी को मैं अपने बच्चों की तरह ही समझ जाता था जीपी की तरफ से जो फैसला लिया गया है सही है या गलत इसका फैसला पार्टी के तौर पर देखे तो गलत है मगर यह जनता की कचहरी है  आने वाली चुनाव में जनता इसका निवारण जरूर करेगी निवारण जरूर करेगी की जनता की तरफ से उनको कौन सी सजा दी जाएगी गुरप्रीत सिंह जीपी के अनुसार कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नहीं है, सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातें पब्लिक के बीच नहीं होतीअगर उनके मन में कोई भी बात थी तो वह राज्य प्रधान राजा बडिंग के साथ या जनरल सेक्रेटरी के साथ बात करते तो शायद कोई भी बात का हल निकलता। यह है उनकी दी पार्टी प्रति गुमराह रवैया है।

About admin

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *