Breaking News

नाले में मिली एक्सपायरी दवाइयों की खेप

(विपन शर्मा)- शाहपुर के नजदीक दवाइयों की बड़ी खेप बरामद हुई है। वहां पड़ी हुई बोतल, ट्यूबस, टेबलेट व इंजेक्शन मिले हैं तथा यह दवाइयां एक्सपायर हो चुकी हैं। एक्सपायर्ड दवाइयों को नाले में फेंक दिया गया है। इस तरह से एक्सपायर्ड दवाइयों को नाले में फेंकने से बरसात में इन दवाइयों के जरिए पानी दूषित होने की बड़ी घटना घट सकती है। आखिर यह खेप किसने फेंकी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विरान स्थान पर एक्सपायरी दवाइयां मिली है। उन्होंने कहा कि मामले के ध्यान में आते ही उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को तत्काल मौके पर भेज दिया हैं। सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि यह दवाइयां सरकारी नहीं है और इस संबंध में जांच की जा रही है।

About vira

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share