(विनय हांडा)- फिरोजपुर में केंट थाने में तैनात पंजाब पुलिस की लेडी कांस्टेबल की रात को शेरशा वाली चौंक के पास सरकारी असाल्ट वैपन से गोलियां मारकर हत्या करने के बाद तलवंडी भाई और मोगे जिले में जा कर कॉन्स्टेबल गुरसेवक सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,
करणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया पुलिस कर रही है मामले की जाँच,
महिला कांस्टेबल थाना फ़िरोज़पुर छावनी में तैनात थी और पुरष कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था,
थाना छावनी के एस एच ओ नवीन कुमार ने बताया की मध्यरात्रि को लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर ड्यूटी खत्म करके फिरोजपुर छावनी से एक्टिवा स्कूटर पर पुलिस लाइन फिरोजपुर की ओर जा रही थी तो बाबा शेर शाह वली चौक फिरोजपुर छावनी के पास कॉन्स्टेबल गुरसेवक सिंह स्विफ्ट कार पर आया और उसने कॉन्स्टेबल अमनदीप के स्कूटर में अपनी कार मारी और जब गिर गई तो गुरसेवक ने अपने सरकारी वैपन के साथ उसने गोलियां चलाई , जिससे अमनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई.