चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासलिसिटर एवं चण्डीगढ़ की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्य पाल जैन ने कहा है कि चण्डीगढ़ की समाज कल्याण समिति शीघ्र ही किन्नर समाज के सभी सदस्यों की एक बैठक बुलायेगी ताकि उनकी समस्याओं को समझकर तथा उन्हें प्राथमिकता देकर हल किया जा सके।
जैन कल सांय परशुराम भवन, सैक्टर 37 में चण्डीगढ़ के किन्नर समाज द्वारा आयोजित ‘शिव महापुराण कथा’में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले किन्नर समाज द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। ये कथा प्रसिद्ध कथावाचक डॉ रमनीक द्वारा की गई थी।
जैन ने कहा कि किन्नर समाज के लोगों का चण्डीगढ़ के सामाजिक एवं सांस्कृतिक जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के लोगों को भी समाज में उसी सम्मान और प्यार की आवश्यकता है जो बाकि लोगों को मिलता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोग सदैव अपने बारे में न सोचकर समाज के अन्य लोगों के बारे में ही सोचते हैं और उनके सुख एवं उज्जवल भविष्य की दुआ ही करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों के प्रति समाज में और अधिक प्यार और स्नेह का वातावरण पैदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ की सोशल वेलफेयर कमेटी इस और पूरा ध्यान देगी तथा इनकी समस्याओं को समझ कर उनका समाधान करने की ओर सभी आवश्यक कदम उठाएगी।