पूरे विश्व में जहां एक ओर चाइना में फैले कोरोना वायरस का खौफ जारी है वहीं भारत तिब्बत चीन सीमा के साथ सटे जिला किन्नौर में इस बीमारी से लोगों में भी भय का माहौल है। हालांकि जिला में अभी तक इस तरह का कोई भी मामला नही आया है परन्तु किन्नौर के तिब्बत चीन सीमा के साथ सटे होने के कारण इस बीमारी के आने का खतरा बना हुआ है । जिससे जिला के लोगों में भय का माहौल है तथा किन्नौर में यह बीमारी दस्तक न दे इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क है तथा जिला किन्नौर में भी सीएमओ किन्नौर ने क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ सहित जिला के सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.। सीएमओ किन्नौर डॉ. पदम नेगी ने कहा कि जिले में 5 फरवरी को ब्लॉक लेवल में भावानगर , सांगला, पूह ओर रिकांगपिओ में जितने भी कर्मचारी हैं उन्हें कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई है तथा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने ब्लॉक में महिला मंडल, युवक मंडल व पंचायतीराज संस्थाओं में जा कर इस बारे में प्रचार प्रसार करे जिस के लिए हमने पम्पलेटस बनाए हैं जो आशा वर्कर्स द्वारा पब्लिक को डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है।