पंजाब में एक्टिव केस 7,000 पार
24 घंटे में 22 मौतें, 768 नए केस; कुल संक्रमित 1,47,103
पंजाब में कोरोना वायरस फिर कहर बरपा रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही काेरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राज्य में कोरोना ने जहां आम लोगों को अपनी जद में ले रखा है वहीं, राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। मेडिकल शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से 694 लोग संक्रमित हुए। इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई।
अमृतसर के रानी का बाग रहने वाले ओमप्रकाश सोनी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। सोनी समेत राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 694 लोग काेरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह पहला मामला नहीं है जब राज्य के मंत्री कोरोना की चपेट में आए हों। सोनी से पहले भी कई मंत्री और विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि अक्टूबर माह में कोरोना के मामलों में कमी के बाद नवंबर माह में कोरोना के फिर से एक्टिव होने से सेहत विभाग और सरकार की चिंता जरूर बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 98 लोग लुधियाना जिले में संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा पांच मौतें जालंधर जिले में हुईं। इसके अलावा मोहाली में 96, जालंधर और पटियाला में 74-74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पटियाला में कोराेना से तीन लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कुल मरने वालों का आंकड़ा 4440 हो गया है। हालांकि सेहत विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 4614 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या सूबे में 7000 पार हो गई है। सोमवार को जहां कोरोना से 22 नई मौतें हुई वहीं 768 नए केस आए। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,103 हो गई है। सबसे ज्यादा 4 मौतें पटियाला में हुई। अब सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4634 हो गया है। इस समय कुल एक्टिव मरीज का आंकड़ा 7219 है और एक्टिव दर 4.5 फीसदी बनी हुई है। मोहाली में सबसे ज्यादा 1395 एक्टिव मरीज हैं। लगातार चौथे दिन नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या (731) कम रही है। सूबे में अब तक कुल 1,35,739 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पटियाला-4, संगरूर-3, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, फिरोजपुर, होशियारपुर, फाजिल्का में 2-2, मोहाली, गुरदासपुर, बरनाला में 1-1 मरीज की मौत हुई